
BPSC 70th CCE Exam 2024
BPSC Exam Guideline: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित BPSC 70th CCE Exam 2024 का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एक शिफ्ट में आयोजित करवाया जाएगा। इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवार के बैठने की उम्मीद है। परीक्षा में जाने से पहले कुछ जरूरी गाइडलाइंस है, जो उम्मीदवारों को जरूर जान लेनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:-यूपी इस इस कॉलेज में दाखिला मतलब लाइफ सेट
जरूरी गाइडलाइन की बात करें तो परीक्षा के दिन किसी भी उम्मीदवार को 11:00 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लाना होगा। उसके साथ ही एक वैलिड आईडी प्रूफ भी उम्मीदवारों के पास होना चाहिए। परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल से निकलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कोई भी डिवाइस जैसे कैलकुलेटर ब्लूटूथ, डिजिटल घड़ी, एग्जाम सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आयोग द्वारा बनाए गए गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए अगर कोई उम्मीदवार पाया जाता है तो उसे पर सख्त करवाई की जाएगी।
यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो इसके लिए आयोग ने 900 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। उसके साथ ही सुरक्षा की व्यवस्था के लिए जैमर और बायोमेट्रिक मशीन की भी मदद ली जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 4.83 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
Updated on:
12 Dec 2024 03:28 pm
Published on:
10 Dec 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
