8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC 70th CCE Mains 2025 Result: 70वीं मुख्य परीक्षा रिजल्ट की फेक खबरों का BPSC ने किया खंडन, देखें नोटिस

BPSC 70th CCE Mains 2025 Result: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बसेब्री से इंतजार है। हालांकि, रिजल्ट को लेकर कुछ फेक खबरें चल रही हैं। आयोग ने नोटिस जारी कर इसके बारे में सूचित किया।

2 min read
Google source verification
BPSC 70th CCE Mains 2025 Result

बीपीएससी 70वीं सीसीई मुख्य 2025 रिजल्ट (क्रेडिट- पत्रिका)

BPSC 70th CCE Mains 2025 Result: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बसेब्री से इंतजार है। रिजल्ट के इंतजार के बीच बीपीएससी ने परिणाम को लेकर एक फेक खबर का खंडन किया है। साथ ही नोटिस जारी कर कैंडिडेट्स को सूचित किया है। बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़ें- भारत में कैसे बनते हैं वकील, 12वीं के बाद करें ये कोर्स | LLB After 12th

बीपीएससी ने जारी किया नोटिस (BPSC Notice)

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिस के माध्यम से कैंडिडेट्स को फेक खबर के खिलाफ सूचित किया गया। नोटिस के माध्यम से बीपीएससी ने कहा कि BPSC एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम को लेकर जुन/जुलाई में मुख्य परीक्षा एवं अगस्त 2025 तक फाइनल परिणाम जारी किए जाने का दावा किया जा रहा है। यह खबर फेक है और आयोग इसका खंडन करता है। 

इस नोटिस में आगे लिखा है, “ मुख्य परीक्षा की लगभग 80,000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अभी शुरू हुआ है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद ही परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जाएगा।”  आयोग ने कहा कि रिजल्ट या अन्य अपडेट्स के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर भरोसा करें। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली विकास प्राधिकरण में 1383 पदों पर होगी भर्ती, CBT, इंटरव्यू और इन आधार पर होगा सेलेक्शन

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा कब हुई थी (BPSC 70th CCE Exam Date)

बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह में हुई थी और दूसरी दोपहर। इस परीक्षा में 21,000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 23 जनवरी 2025 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में कुल 21581 उम्मीदवार सफल हुए थे।