
BPSC Assistant Professor Vacancy (Symbolic Image-Freepik)
BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत राजकीय आरबीटीएस होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 13 पदों पर यह नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की शुरुआत 31 जुलाई 2025 से होने जा रही है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 तय किया गया है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से किया जाएगा।
रिपर्टरी
होमियोपैथिक फार्मेसी
ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन व होमियोपैथिक फिलॉसफी
प्रसूति एवं स्त्रीरोग (ऑब्स एंड गायनी)
फिजियोलॉजी
फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (FMT)
PSM
पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी
एनाटॉमी
होमियोपैथिक मेटेरिया मेडिका
प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से BHMS डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित विषय में MD (Homoeopathy) हो। इंटर्नशिप पूर्ण होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
न्यूनतम: 27 वर्ष
अधिकतम: 45 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के होगी। उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक अंकों, कार्य अनुभव, इंटरव्यू, और रिसर्च पेपर के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची से होगा
राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के 15 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए भी आवेदन 25 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों के पास BUMS डिग्री, संबंधित विषय में PG डिग्री, पूर्ण इंटर्नशिप, बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में पंजीकरण अनिवार्य है। केवल भारतीय विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री ही मान्य है।
Published on:
29 Jul 2025 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
