
BPSC Exam
BPSC: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा(BPSC 70th Prelims Exam) में पटना के जिस परीक्षा केंद्र को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है, उस परीक्षा केंद्र पर हुए परीक्षा को पहले ही रद्द कर दिया गया था। अब इस परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई परीक्षा को 4 जनवरी 2025 को पटना के 22 अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा की तारीख पहले ही तय कर दी गई थी। यह परीक्षा दोपहर के 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगी।
परीक्षा में फिर से कोई बवाल ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। केंद्रों पर तीन स्तरीय जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जैमर और सीसीटीवी कैमरे के साथ अलग-अलग उपकरणों की मदद से शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा करवाने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी। BPSC के सचिव सत्य प्रकाश वर्मा के मुताबिक परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो पाए।
परीक्षा केंद्र पर हुए बवाल के बाद बीपीएससी ने यह जानकारी दी थी कि पूरे राज्य के 912 केंद्रों में से 911 पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई थी। पटना के बस एक इसी केंद्र(bapu pariksha bhawan) पर हंगामा हुआ था, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर कर फिर से परीक्षा आयोजित करने की बात कही गई थी। आयोग ने पूरे परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा करवाने की मांग को खारिज कर दिया था।
4 जनवरी 2025 को बापू परीक्षा भवन में आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 12000 अभ्यर्थी फिर से परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 5000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर लिया है। इसके बाद प्रशासन पूरी तरीके से तैयारी में लगा हुआ है कि किसी भी तरीके से शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करवा लिया जाए।
Published on:
31 Dec 2024 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
