
BPSC Paper Leak
BPSC TRE 3.O Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 15 मार्च को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.O) का आयोजन किया था। पेपर लीक की खबरों के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि अब ये परीक्षा रद्द हो सकती है।
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा हजारीबाग में जांच के द्वारा मिले प्रश्नपत्र और बीपीएससी कार्यालय से लिए गए प्रश्नपत्र का मिलान किया गया, जो हूबहू एक समान पाया गया। यही नहीं पुलिस ने हजारीबाग से करीब 400 परीक्षार्थियों को पकड़ा, जिनके पास पहले से ही BPSC TRE 3.O परीक्षा के प्रश्नपत्र थे। वहीं अब ईओयू इस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जिसके बाद रिपोर्ट पेश किया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak) के बाद से परीक्षा को रद्द करने की मांग तेज हो गई है। छात्र नेताओं का कहना है कि परीक्षा से पहले ही उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, उनके पास इसे लेकर सबूत भी है। वहीं एक अन्य आरोप में यह दावा किया जा रहा है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (BPSC Teacher Bharti Exam Admit Card) पर उत्तर छपे हुए थे।
आयोग ने दावा किया है कि 26 जिलों के 415 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई है। किसी भी डीएम ने गड़बड़ी या पेपर लीक संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं दी है। बता दें, बीपीएससी टीआरई परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अभ्यर्थियों की तीन स्तरों पर जांच हुई, जिसके बाद उन्हें प्रवेश मिला। इसमें बॉयोमैट्रिक और फोटो आधार कार्ड मिलान आदि शामिल था।
Updated on:
17 Mar 2024 09:37 am
Published on:
17 Mar 2024 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
