22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSE Odisha 10th Result 2021 Declared: 10वीं का रिजल्ट जारी, 97.87% छात्र हुए पास, यहां से करें चेक

BSE Odisha 10th Result 2021 Declared: माध्यमि शिक्षा बोर्ड ओडिशा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यदि उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने में कोई तकनीकी समस्या हो तो मोबाइल के जरिए SMS कर चेक कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
result check

Result

BSE Odisha 10th Result 2021 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा ने शुक्रवार को 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। दसवीं में परीक्षा देने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार BSE Odisha की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और bseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://odisha.indiaresults.com/bse-orissa/default.aspx पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट (BSE Odisha Board 10th Result 2021 ) देख सकते हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक बीएसई ओडिशा के 97.87 फीसदी छात्रों को पास घोषित किया गया है।

Read More: JEE Main 2021: 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, 14 अगस्त को आएगा रिजल्ट

रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार Odisha Board BSE की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जाएं। होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर जाएं। Odisha Board BSE 10th Result 2021 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

मोबाइल SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

यदि छात्र इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण या इंटरनेट सुविधा की उपलब्धता नहीं होने के कारण रिजल्ट चेक करने में सक्षम नहीं हैं, तो रिजल्ट मोबाइल पर चेक किया जा सकता है। उम्मीदवारों को OR01 <रोल नंबर> टाइप करना होगा और 5676750 पर SMS भेजना होगा।

इससे पहले देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड ने पिछले महीने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। बाद में बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों को अंक देने के लिए मूल्यांकन की वैकल्पिक ई पद्धति जारी की. घोषणा के अनुसार अंकों का मूल्यांकन कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षाओं के आधार पर किया गया।

Read More: IGNOU: इग्नू ने एस्ट्रोलॉजी में मास्टर कोर्स किया लॉन्च, इन्हें माना जाएगा आवेदन के योग्य

Web Title: BSE Odisha 10th Result 2021 Declared CheckAat bseodisha.ac.in


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग