
Bihar Board Results 2018: नतीजों की तारीखों को हुआ ऐलान, आप भी जानें
बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इतंजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने साल 2018 के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार 12वीं बोर्ड (Bihar board 12th result 2018) का परिणाम अगले माह 7 जून को घोषित किया जाएगा, वहीं Bihar board 10th result 2018 की घोषणा 20 जनू को होगी। यानि बिहार इंटरीमीडिएट का रिजल्ट 7 जून को और बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट 20 जून को घोषित होगा। परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।
इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी और 16 फरवरी तक चली थी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 1384 केन्द्र बनाए गए थे। वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा करीब 17 लाख 70 हजार विद्यार्थियों भाग लिया था। पिछले वर्ष साइंस में 30.11 प्रतिशत, कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत और आर्ट्स में 37 प्रतिशत स्टूडेंस पास हुए थे।
बता दें इस बार इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित होने से पहले ही बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थियों को ग्रेस अंक देने की नियमावली तैयार कर दी है। इस बार छात्रों को अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे। हालांकि इसके साथ ही बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यदि कोई स्टूडेंट भाषा विषय में फेल होता है तो उसे कोई ग्रेस अंक नहीं दिया जाएगा। बोर्ड की ओर से पेश की गई नियमावली के अनुसार किसी छात्र का कुल प्राप्तांक 75 फीसदी है, लेकिन वो किसी एक विषय में फेल हो गया है तो उस छात्र को पास कराने के लिए बोर्ड अधिकतम 10 फीसदी तक ग्रेस अंक देगा।
बोर्ड ने इस बार पहली बार अधिकतम 10 फीसदी ग्रेस देने का फैसला किया है। इससे पहले बोर्ड एक विषय में अधिकतम 8 फीसदी और दो विषय में 4-4 फीसदी तक ग्रेस देता था। लेकिन इसके लिए आवश्यक शर्त यह थी कि स्टूडेंट ने अन्य कोई लाभ नहीं लिए हो।
Published on:
26 May 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
