script

BSEB Class 10th, 12th Date Sheet 2021: दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें

locationजयपुरPublished: Oct 08, 2020 11:52:37 am

Submitted by:

Deovrat Singh

BSEB Class 10th, 12th Date Sheet 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बीएसईबी द्वारा जारी बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट…

BSEB Class 10th, 12th Date Sheet 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बीएसईबी द्वारा जारी बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट के अनुसार, बिहार मैट्रिक परीक्षा फरवरी 2021 में आयोजित की जाएगी। बीएसईबी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएगी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी।

BSEB Class 10th, 12th Date Sheet 2021 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

इंटर की परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। सुबह का सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर का सत्र 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा आधिकारिक बयान के अनुसार, कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षाएं 9 से 18 जनवरी के बीच होंगी। प्रश्न पत्रों को पढ़ने के लिए सभी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का ‘कूल ऑफ’ समय दिया जाएगा।
बीएसईबी बोर्ड 20 से 22 जनवरी तक गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य और ललित कला सहित वैकल्पिक विषयों के लिए मैट्रिक व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। बिहार कक्षा 10 वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2021 17 फरवरी से दो पालियों में विज्ञान के पेपर के साथ शुरू होगी जो कि होगी 18 फरवरी को गणित के बाद, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को अंग्रेजी, 22 फरवरी को एमबी, 23 फरवरी को भाषा का पेपर और 24 फरवरी को अतिरिक्त पेपर होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो