5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSEB Topper Prize Money: बिहार बोर्ड में टॉप करने पर मिलता है इनाम, 10वीं-12वीं में पढ़ते हैं तो जानिए कितनी मिलेगी राशि

BSEB Topper Prize Money Class 10th and 12th Topper: बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। आइए, जानते हैं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार में कितनी राशि दी जाएगी-

2 min read
Google source verification
BSEB Topper Prize Money

BSEB Topper Prize Money Class 10th and 12th Topper: बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स का अलग से इंटरव्यू लिया जाता है। साथ ही उन्हें पुरस्कार भी दिया जाता है। आइए, जानते हैं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है।

2 लाख रुपये और लैपटॉप की घोषणा 

हर साल टॉप करने वाले स्टूडेंट को बिहार बोर्ड की ओर से पुरस्कार दिया जाता है। इस बार टॉपर्स को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। अब 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें- IIT JAM Score Card 2025: आज जारी होगा आईआईटी जैम स्कोर कार्ड, इस वेबसाइट की मदद से करें चेक

वहीं, दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, चौथे से लेकर दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

पिछले साल और इस साल की इनाम की राशि

रैंकवर्ष 2024वर्ष 2025
प्रथम1 लाख 2 लाख
दूसरा75,0001.5 लाख
तीसरा50,0001 लाख
चौथा से 10वां10,000
20,000

पिछले साल क्या थी पुरस्कार की राशि 

पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के टॉपर्स को इनाम स्वरूप 1 लाख की रााशि दी गई  थी। वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 75,000 और तीसरे टॉपर को 50,000 रुपये दिए गए थे। वहीं चौथा से 10वां स्थान हासिल करने वाले छात्र को 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये दिए गए थे। 

यहां मिलेगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result Link) 

बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे नीचे बताए गए वेबसाइट की मदद से देख सकते हैं- 

–results.biharboardonline.com

–secondary.biharboardonline.com

–biharboardonline.com

–biharboardonline.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें- CUET UG स्कोर के दम पर दाखिला लेने जा रहे हैं तो रूकें, ऐसे चेक करें यूनिवर्सिटी की मान्यता और स्टेटस

कब हुई थी परीक्षा 

बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थीं। 10वीं और 12वीं में कुल 1292313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के शामिल थे।