फेक यूनिवर्सिटी को लेकर यूजीसी ने जारी किया नोटिस (UGC Against Fake Universities)
फेक यूनिवर्सिटी को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) समय समय पर नोटिस जारी करता रहता है। हाल ही में ऐसे ही एक नोटिस के माध्यम से यूजीसी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को सूचित किया की फेक यूनिवर्सिटी से बचें। यूजीसी ने कहा कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरित डिग्री प्रदान कर रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी न ही उच्च शिक्षा और रोजगार के उद्देश्यों से मान्य होगी। ऐसे में दाखिला लेने से पहले सभी स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी/कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। कैसे जुटाएं यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी
किसी भी कॉलेज/विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से पहले यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट
www.ugc.ac.in देखें। यूजीसी अपने अधीन कॉलेजों/विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी करता है। यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर HEIs (Higher Education Institute) के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां सभी स्टेट, केंद्रीय और अन्य यूनिवर्सिटी जो यूजीसी के अधीन हैं, उनके नाम हैं। वहीं आप संबंधित कॉलेज/यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
UGC ने 21 फर्जी विश्वविद्यालय के नाम जारी किया
हाल ही में यूनिवर्सिटी ने फेक यूनिवर्सिटी की एक लिस्ट जारी की थी। यूजीसी हर साल ऐसी एक लिस्ट जारी करता है। यूजीसी ने 21 फर्जी विश्वविद्यालय के नामों की एक लिस्ट जारी की थी। क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, गुंटूर बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया (Vizag), एआईआईपीएचएस गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी (दिल्ली), कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड (दिल्ली) आदि के नाम शामिल हैं।