25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट्स की हुई मौज, मोदी सरकार ने बजट में की शानदार घोषणा

मोदी सरकार ने वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में गत बजट की अपेक्षा शिक्षा पर खासा पैसा खर्च किया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Feb 01, 2019

education budget of india,budget 2019,Education In Budget 2019,education budget 2019 vs 2018,education budget of india 2019,education budget last 10 years,Education Budget 2019,National Education Mission in Budget 2019,शिक्षा बजट 2019,बजट 2019 में शिक्षा,

Education In Budget 2019, Budget 2019, education budget 2019 vs 2018, education budget of india, education budget of india 2019, education budget last 10 years, Education Budget 2019, National Education Mission in Budget 2019, शिक्षा बजट 2019, बजट 2019 में शिक्षा,

मोदी सरकार ने वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में युवाओं को लुभाने का प्रयास खासा प्रयास करते हुए कई तरह की अप्रत्यक्ष रियायतें दी गई है। वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में गत बजट की अपेक्षा शिक्षा पर खासा पैसा खर्च किया गया है। विशेष तौर पर शिक्षा के लिए राष्ट्रीय शिक्षा मिशन में 38573 करोड़ रुपए तथा युवाओं के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 9524 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए गत वर्ष की अपेक्षा अधिक पैसा अलॉट किया गया है। गत वर्ष शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल 85 हजार 10 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जिसमें 50 हजार करोड़ रुपए स्कूली शिक्षा और 35010 करोड़ रुपए उच्च शिक्षा के लिए खर्च करने का प्रावधान था। इस वर्ष इस रकम को बढ़ा दिया गया है। केवल राष्ट्रीय शिक्षा मिशन में ही 38573 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

इस वर्ष के अंतरिम बजट में की गई घोषणा इस प्रकार है-
राष्ट्रीय शिक्षा मिशन - 38573 करोड़ रुपए (वर्ष 2018-19 में 32613)
राष्ट्रीय स्कूल मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम - 11000 करोड़ रुपए (वर्ष 2018-19 में 10500)
राष्ट्रीय आजीविका मिशन - 9524 करोड़ रुपए (वर्ष 2018-19 में 6060)
कार्य एवं कौशल विकास - 1082 करोड़ रुपए (वर्ष 2018-19 में 1019)
कृषि विश्वविद्यालय एवं संस्थाएं - 566 करोड़ रुपए (वर्ष 2018-19 में 526)

इनके अलावा भी आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य रियायतों की घोषणा की गई है।

एक्सपर्ट्स ने जताई थी ये संभावनाएं
बजट से पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा था कि सरकार शिक्षा बजट में इजाफा करेगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में 27 फीसद ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने 7 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान शिक्षा बजट में अतिरिक्त आर्थिक बोझ को वहन करने के लिए के लिए किया था। इस वर्ष सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण के लिए भी इसी तरह का कोई अतिरिक्त प्रावधान किए जाने की संभावना जताई जा रही थी।