18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 6 में फ़ैल होने के बाद, बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में किया यूपीएससी टॉप, जानें इनकी जुबानी

Bundi Jila Collector Rukmani Riar

less than 1 minute read
Google source verification
Bundi Jila Collector Rukmani Riar

Bundi Jila Collector Rukmani Riar

Rukmani Riar : कभी कक्षा में 6 में फ़ैल होने वाली रुक्मिणी ने आगे जाकर अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग की मदद से साल 2011 में टॉप किया था। आज वे अशोक गहलोत सरकार में बूंदी की जिला कलक्टर है। रूक्मिणि का जन्म चंडीगढ़ में सेवानिवृत डेप्यूटी डिस्ट्रिक अटॉर्नी (होशियारपुर) बलजिंदर सिंह के यहां हुआ था। रुक्मिणी ने यूपीएससी परीक्षा में देश में दूसरा स्थान हासिल किया था।

रुक्मिणी ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई पूरी की थी। एक इंटरव्यू में बताया था कि वे छठी कक्षा फ़ैल हो चुकी है। डलहौजी के बोर्डिंग स्कूल में उन्हें पढ़ाई के लिए दाखिला दिलवा दिया गया था जहाँ में दबाव के चलते पढाई में बहुत ही निचे तक चली गई और कक्षा 6 में फ़ैल हो गई। फेल होने के बाद परिवार और शिक्षकों के सामने जाने की हिम्मत नहीं होती थी। लोग उनके बारे में क्या सोचते होंगे, इसी वजह से वह डिप्रेशन में भी रहने लगीं थीं। लेकिन, इस समस्या से बाहर निकलने के लिए उन्होंने ठान ली और इसी डर को उन्होंने अपनी प्रेरणा बना लिया।

रुक्मिणी ने तय कर लिया कि में अब कड़ी मेहनत करूंगी। मैं सबको दिखा देना चाहती थी कि यदि पढ़ाई में दूसरा मौका मिले, तो मैं कुछ बड़ा कर सकती हूं। जब मैं यूपीएससी परीक्षा में सफल हुई, तो मैंने उन्ही लोगों के व्यवहार में जबरदस्त बदलाव देखा जो पहले मजाक बना लेते थे। रुक्मिणी ने सिद्धार्थ सिहाग से शादी की थी जो 2012 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और वर्तमान अशोक गहलोत सरकार में झालावाड़ जिले के कलक्टर नियुक्त हुए है।