
higher education
कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश के जंतालुरु जिले में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इसके पहले चरण के निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए का बजट भी अप्रूव हुआ है। केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने यह खबर ट्विटर के जरिए दी। जब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एक्ट 2009 में संशोधन नहीं होता तब तक के लिए कैबिनेट ने सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत सोसाइटी बनाने की भी अनुमति दी है, ताकि 2018-19 की एकेडमिक एक्टीविटीज को शुरू किया जा सके।
जावडेकर ने बताया कि जब तक यूनिवर्सिटी का निर्माण पूरा नहीं होता तब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी को मौजूदा यूनिवर्सिटी ही मेंटर करेगी। यह अप्रूवल आंध्र प्रदेश में न केवल उच्च शिक्षा का स्तर बेहतर बनाएगा, बल्कि एजुकेशनल फैसिलिटीज की कमी के कारण हो रहे रीजनल इम्बैलेंस को भी कम करेगा।
Published on:
17 May 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
