16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Courses: मास मीडिया और जर्मन भाषा में ऐसे बनाए कॅरियर

Career Courses: 12वीं पास करने के बाद कई ऐसे कोर्सेज है जिनमें एडमिशन लेकर छात्र अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Sep 28, 2019

Career in Biology, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

career in mass journalism

Career Courses: 12वीं पास करने के बाद कई ऐसे कोर्सेज है जिनमें एडमिशन लेकर छात्र अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही मास जर्नलिज्म तथा जर्मन भाषा में कॅरियर कैसे बनाया जाए।

मीडिया अथवा मास जर्नलिज्म में ऐसे बनाएं कॅरियर
भारत में लगभग 70 हजार से अधिक समाचार-पत्र छपते हैं, जो विश्व के समाचार जगत में सर्वाधिक हैं। वर्तमान में टी.वी. जर्नलिज्म, वेब जर्नलिज्म तथा प्रिंट जर्नलिज्म में आप अपना भविष्य बना सकते हैं। यदि आपमें छिपी कहानी को खोजने, रिपोर्ट बनाने की प्रबल इच्छा, लिखने की तथा प्रश्न करने की क्षमता, भाषा पर अच्छी पकड़ और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है तो आप इस फील्ड में प्रयास कर सकते हैं। किसी भी संकाय का विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकता है। बारहवीं कक्षा के बाद इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन किया जा सकता है अथवा समाजशास्त्र, अन्तरराष्ट्रीय संबंध तथा भाषा में ग्रेजुएशन करने के बाद जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया जा सकता है।

यदि जर्नलिज्म के एकेडिमिक्स में आपको अपना भविष्य बनाना है तो मास मीडिया तथा जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है। आमतौर पर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसमें आपके सामान्य ज्ञान तथा लिखने के कौशल की परीक्षा ली जाती है। ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए किसी प्रकार की न्यूनतम प्रतिशत की जरूरत नहीं होती तथा साथ ही किसी भी संकाय का विद्यार्थी इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकता है। महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालयों में जर्नलिज्म तथा मास मीडिया के तहत प्रिंट, ब्रॉडकास्ट, कम्युनिकेशन, फिल्म मेकिंग तथा कैमरा ऑपरेट करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस क्षेत्र में संरचनात्मकता के आधार पर रिपोर्टर, एडिटर, राईटर, न्यूज रीडर, एंकर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर आदि महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकते हैं।

कुछ मुख्य संस्थाएं हैं-
आइ.आइ.एम.सी., नई दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज, नई दिल्ली
एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म, चेन्नई
मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद,सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट, पुणे आदि।

जर्मन भाषा के लिए करें ये कोर्स
किसी भी भाषा में कोई कोर्स करना हमेशा मददगार साबित होता है। जर्मन भाषा में बारहवीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की जा सकती है। किसी भी विदेशी भाषा में हासिल की गई दक्षता आपको एजुकेशन, मास मीडिया, एंटरटेंमेंट, टूरिज्म, आई.टी. इनेबल्ड सर्विसेज तथा आउटसोर्सिंग में विविध जॉब्स उपलब्ध करवाती है। इनमें मुख्य रूप से ट्रांसलेशन के क्षेत्र में रोजगार के नजरिए से कई संभावनाएं हैं। यूरोप में लगभग 100 मिलियन लोग जर्मन भाषा प्रयोग में लेते हैं। विदेशी भाषा के ज्ञान के आधार पर बहुराष्ट्रीय कंपनी, टूरिज्म और हॉस्पिटलिटी में कई अवसर मौजूद हैं। भाषा के ज्ञान के आधार पर आप इंडियन नेशनल सांइटिफिक डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, नई दिल्ली और यू.एन.ओ. तथा एफ.ए.ओ. में भी कार्य कर सकते हैं।

जर्मन भाषा में बी.ए और एम.ए का कोर्स करने के लिए मुख्य संस्थान हैं
मैक्समूलर भवन, नई दिल्ली
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।