
career in craft and design
Career in craft and design : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट्स एंड डिजाइन, जयपुर ने अपने यूजी और पीजी प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट्स एंड डिजाइन (आईआईसीडी), जयपुर ने अपने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम्स के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि आईआईसीडी की ओर से बैचलर इन डिजाइन और मास्टर इन डिजाइन में क्राफ्ट्स और डिजाइन प्रोग्राम करवाए जाते हैं। यह प्रोग्राम्स सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (सीयूआर) द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
दोनों ही प्रोग्राम्स की डिग्री सीयूआर द्वारा दी जाती है। बता दें कि इन प्रोग्राम्स की 25 प्रतिशत सीटें राजस्थान के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होंगी। इच्छुक आवेदक 4 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के सभी प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों को एंट्रेंस टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू पास करना होगा। सभी आवेदक पहले जरूरी दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें और उसके बाद ही संस्थान के इन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवाएं।
ये हैं जरूरी तारीखें Career in craft and design :
संस्थान के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए योग्य आवेदक 4 अप्रैल 2018 को दोपहर 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए एंट्रेंस टेस्ट (पार्ट ए) का आयोजन 15 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। पार्ट ए के परिणामों की घोषणा 23 अप्रैल 2018 को होगी। एंट्रेंस टेस्ट के पार्ट बी का आयोजन 4 से 7 जून 2018 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।Career in craft and design : पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन भी 4 से 7 जून 2018 को दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा। पार्ट बी के परिणामों की घोषणा 11 जून 2018 को दोपहर 4 बजे के बाद की जाएगी। फीस जमा कराने और एडमिशन एंव डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 20 जून 2018 रखी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए चयनित स्टूडेंट्स को 3 जुलाई 2018 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट्स एंड डिजाइन (आईआईसीडी) के इन सभी यूजी और पीजी प्रोग्राम्स के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 4 जुलाई 2018 को होगी।
क्या है योग्यता
सं स्थान के अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम्स में प्रवेश पाने के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्य एजुकेशन बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर रखी हो। इस वर्ष परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास आर्किटेक्चर या डिजाइन, फैशन या फाइन आर्ट या टेक्सटाइल्स और क्लोदिंग में होम साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। शिल्पकारों के बच्चे जिनके पास 12वीं कक्षा के बाद सीधे पैतृक परंपरागत क्राफ्ट्स में काम करने का 5 साल का अनुभव है, वे भी पीजी प्रोग्राम्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा वे अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं जिनका क्राफ्ट्स, फैशन या डिजाइन की तरफ रुझान है, चाहे वे किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट हों।
कैसे करें आवेदन Career in craft and design admission process
इच्छुक आवेदकों को अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए संस्थान की वेबसाइट www.iicd.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक इसी वेबसाइट से प्रॉस्पेक्टस भी डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को 1500 रुपए की एप्लीकेशन फीस भी जमा करानी होगी। प्रवासी भारतीयों या विदेशी राष्ट्रीय आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 3000 रुपए जमा कराने होंगे। बता दें कि आवेदकों द्वारा जमा की गई रजिस्ट्रेशन फीस नॉन रिफंडेबल होगी।
कितनी हैं सीट्स Career in craft and design
संस्थान के यूजी प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थी चार क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं जिनमें कुल 100 सीट्स हैं। इनमें सॉफ्ट मेटीरियल एप्लीकेशन की 25 सीट्स, हार्ड मेटीरियल एप्लीकेशन की 25 सीट्स, फायर्ड मेटीरियल एप्लीकेशन की 25 सीट्स और फैशन डिजाइन की भी 25 सीट्स शामिल हैं। वहीं, पीजी प्रोग्राम के तहत अभ्यर्थी तीन क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं जिनमें कुल 60 सीट्स हैं। तीनों क्षेत्रों में 20-20 सीट्स शामिल हैं। यूजी प्रोग्राम्स
4 साल और पीजी प्रोग्राम्स 2 साल के होंगे।
कैसे होगा चयन
आईआईसीडी के यूजी और पीजी प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदकों को एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू पास करना होगा। चयन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन देशभर में 11 जगहों पर कराया जाएगा। Career in craft and design : जम्मू, दिल्ली, जयपुर, उदयपुर , लखनऊ, पटना, भोपाल, कोलकाता, रायपुर , हैदराबाद और मुंबई में टेस्ट सेंटर्स बनाए जाएंगे। आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पसंद के 3 टेस्ट सेंटर्स बता सकते हैं। जनरल अवेयरनेस, क्रिएटिविटी और पर्सेप्शन टेस्ट को 35 प्रतिशत, मेटीरियल, कलर एवं कंसेप्चुअल टेस्ट को 45 प्रतिशत और पर्सनल इंटरव्यू को 20 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। सभी आवेदकों को एग्जामिनेशन हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड लाना होगा।
क्राफ्ट्स और डिजाइन में बनाएं कॅरियर... Career in craft and design :
04 अप्रैल 2018 को दोपहर 4 बजे तक इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं।
15 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चयन के लिए एंट्रेंस टेस्ट (पार्ट ए) का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
08 Jan 2018 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
