25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT 2017 Result : कैट 2017 परीक्षा परिणाम जारी,जानिए क्या रही कटऑफ : यहाँ देखें

Common Admission Test (CAT 2017 ): 26 नवंबर, 2017 को आयोजित की गई थी परीक्षा। परीक्षा में लगभग 2.31 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जो ...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 05, 2018

CAT 2017 Result, CAT 2017 IIM admission, WAT and PI process, CAT exam 2017 result, common admission test 2017, iim admission 2017, iim admission February 2018, cat results 2018

CAT 2017 Result, CAT 2017 IIM admission, WAT and PI process, CAT exam 2017 result, common admission test 2017, iim admission 2017, iim admission February 2018, cat results 2018

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CAT) के परिणाम जारी हो चुके है। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में CAT के जरिये 1 99,000 से अधिक उम्मीदवारों प्रवेश के प्रथम चरण के पात्र है, आईआईएम समेत भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में प्रवेश लेने हेतु प्रथम चरण की योग्यता मानी जाती है CAT EXAM RESULT 2017
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अपना परिणाम और कटऑफ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

26 नवंबर, 2017 को आयोजित की गई थी परीक्षा। परीक्षा में लगभग 2.31 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जो अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अगर कई मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्टों पर विश्वास किया जाये तो लगेगा कैट 2017 परीक्षा का परिणाम 5 जनवरी 2018 को होने की संभावना है।

Common Admission Test (CAT 2017 ) 26 नवंबर, 2017 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्थित हुए लाखों अभ्यर्थी अपने परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जिन्हे प्रबंधन की पढाई के लिए देश के बेहतरीन कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। हालांकि, कैट 2017 का नतीजा आईआईएम और अन्य संस्थानों में एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश की ओर एकमात्र कदम नहीं है उसके लिए स्कोर मायने रखते हैं।

CAT 2017 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी किए जाएंगे। इस साल आईआईएम लखनऊ द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी। परिणाम जारी होने के बाद, परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने उम्मीदवार के प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CAT Score Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो चयन प्रक्रिया के दूसरे राउंड के समय आवश्यक होगा। आईआईएम और अन्य प्रबंधन संस्थान भी चयन के लिए दूसरे दौर का आयोजन करते हैं ।

IIM मुख्य रूप से दो चरण आयोजित करते हैं - प्रथम लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) और पर्सनल इंटरव्यू (PI )। जबकि पुराने आईआईएम अपने चयन प्रक्रिया को अलग से संचालित करते हैं, नए आईआईएम एक कॉमन प्रवेश प्रक्रिया (CAP) करते हैं।

CAT 2017 की परीक्षा में उनके प्रतिशत अंकों के बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को WAT और PI राउंड के बाद चुना गया है। हालांकि, यह केवल मापदंड और एक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, नौकरी का अनुभव आदि नहीं है।

परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आईआईएम से wat और पर्सनल इंटरव्यू उत्तीर्ण कर लेते हैं। इसके बाद उनके प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाती है। प्रबंधन कोर्स के लिए उसे आईआईएम कॉलेज मिल जाता है।