
CAT 2018
सामान्य प्रवेश परीक्षा (CAT) 2018 के लिए ऑनलादन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 सितंबर को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार बुधवार (26 सितंबर) को शाम 5 बजे तक CAT 2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजस्टर करवा सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 सितंबर को बंद होनी थी, लेकिन बाद में इसे 26 सितंबर के लिए बढ़ा दिया गया।
इस साल इस परीक्षा को करवाने की जिम्मेदारी भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता को सौंपी गई है। परीक्षा 25 नवंबर को दो सत्रों में देशभर के 147 केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। जो उम्मीदवार तय समय सीमा में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं और ऑनलाइन फीस जमा करवा देते हैं तो वे तय समय सीमा के बाद भी अपनी फोटोग्राफ में सुधार कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने गलत या खराब फोटो अपलोड की है, वे 27 सितंबर, 2018 को सुबह 10 बजे से 30 सितंबर, 2018 (शाम 5 बजे) तक अपनी फोटो फिर से अपलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। स्टुडेंट्स अपने कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
official website : iimcat.ac.in
रजिस्ट्रेशन के समय, उम्मीदवारों को ड्रॉप डाउन मेनू से उनकी प्राथमिकता के अनुसार, किसी भी चार टेस्ट शहरों का चयन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद, उम्मीदवारों को उपलब्धता के आधार चार पसंदीदा शहरों में से एक शहर आवंटित किया जाएगा। दुर्लभ मामले में अगर उम्मीदवार को उसके चार पसंदीदा शहरों में से कोई शहर आवंटित नहीं किया जाता है, तो उसे कोई पास का शहर टेस्ट केंद्र के रूप में आवंटित किया जाएगा।
IIM CAT 2018 : परीक्षा पैटर्न
परीक्षा 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों के जवाद देने के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे। प्रश्न तीन खंडों में पूछे जाएंगे। सेक्शन ए : मौखिक क्षमता और पठन ज्ञान। सेक्शन बी : डेटा व्याख्या और तार्किक विचार (लॉजिकल रीजनिंग)। सेक्शन सी : परिणात्मक क्षमता
उल्लेखनीय है कि सफल उम्मीदवारों को देशभर में स्थित आईआईएम के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा। आमतौर पर कैट का परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाता है।
Updated on:
26 Sept 2018 11:18 am
Published on:
25 Sept 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
