18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAT Notification 2025: IIM में एडमिशन के लिए कैट नोटिफिकेशन जारी, एक अगस्त से आवेदन शुरू, जानिए कितना लगा आवेदन शुल्क

CAT 2025 परीक्षा देश के करीब 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पांच परीक्षा शहर चुनने का विकल्प मिलेगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 27, 2025

CAT Notification 2025

CAT Notification 2025 Out (Image Source: Patrika)

CAT Notification 2025: देशभर के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों, खासकर 21 IIM में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली Common Admission Test (CAT) 2025 की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गई है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। CAT परीक्षा के माध्यम से IIM समेत कई अन्य प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एमबीए और अन्य पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन दिया जाता है। इस बार परीक्षा 30 नवंबर 2025 को तीन शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 5 नवंबर से शुरू होगी और यह सुविधा परीक्षा के दिन तक उपलब्ध रहेगी।

CAT Notification 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू: 1 अगस्त 2025
अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2025
परीक्षा तिथि: 30 नवंबर 2025
रिजल्ट की संभावना: जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में

परीक्षा केंद्र और विकल्प


CAT 2025 परीक्षा देश के करीब 170 शहरों में आयोजित की जाएगी। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पांच परीक्षा शहर चुनने का विकल्प मिलेगा।

CAT 2025: रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोतरी


आवेदन शुल्क की बात करें तो इस साल भी आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 3000 रूपये कर दिया गया है, जो पिछले वर्ष 2500 रुपया था। वहीं SC, ST और PwD वर्ग के लिए यह शुल्क 1300 रखा गया है, जो पहले 1250 था।

CAT 2025 Notification: योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया


इस परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। जबकि SC, ST और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD), पर्सनल इंटरव्यू (PI) और कभी-कभी राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) से भी गुजरना पड़ सकता है। हालांकि हर IIM की चयन प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है, इसलिए संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर जाकर डिटेल जानकारी ली जा सकती है।