
CBSE Board
CBSE: सीबीएसई स्कूल्स में 10वीं और 12वीं क्लास में डायरेक्ट एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 15 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद बोर्ड क्लासेज में कैंडिडेट्स को डायरेक्ट एडमिशन नहीं दिया जाएगा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने स्कूलों को सर्कुलर जारी करते हुए इस संबंध में निर्देशित किया है। डायरेक्ट एडमिशन में सिर्फ पेरेंट्स के ट्रांसफर केस में रियायत दी गई है। डिस्ट्रिक्ट टू डिस्ट्रिक्ट केस में सात दिन, इंटर स्टेट केस में 15 दिन और आउटसाइड कंट्री ट्रांसफर केस में एक तहीने तक की छूट दी गई है।
इससे पहले सीबीएसई स्कूल 10वीं और 12वीं क्लास में 31 अगस्त तक डायरेक्ट एडमिशन लेकर अक्टूबर तक बोर्ड को केस रिपोर्ट भेजते थे। वहीं इस बार से बोर्ड ने 15 जुलाई डेडलाइन तय कर दी है। इसके बाद डायरेक्ट एडमिशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, सिर्फ ट्रांसफर केस वालों को छूट रहेगी।
बोर्ड से लेनी होगी परमिशन
सीबीएसई ने एक फॉर्मेट बनाया है, जिसके अनुसार स्कूलों को केस रिपोर्ट बनाकर बोर्ड क्लासेज में डायरेक्ट एडमिशन के लिए सीबीएसई रीजनल ऑफिस को 15 जुलाई तक भेजनी होगी। इसके बाद बोर्ड डायरेक्ट एडमिशन के लिए परमिशन देगा।
Published on:
05 Jul 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
