Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के लिए बड़ी Good News! अब अपनी क्षमता अनुसार आसान या मुश्किल विषय चुन सकेंगे स्टूडेंट्स, CBSE का बड़ा फैसला

CBSE Big Decision: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव होने वाला है। मैथ्स की तरह अब छात्र साइंस और सोशल साइंस में भी बेसिक और एडवांस चुन सकते हैं।

2 min read
Google source verification
CBSE Big Decision

CBSE Big Decision: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में बड़ा बदलाव होने वाला है। मैथ्स की तरह अब छात्र साइंस और सोशल साइंस में भी बेसिक और एडवांस चुन सकते हैं। बेसिक यानी थोड़ा आसान और एडवांस यानी कि मुश्किल होगी परीक्षा। जहां पहले सिर्फ मैथ्स विषय के साथ ये दो विकल्प उपलब्ध थे। वहीं अब इन विषयों में भी ये बदलाव किए जाएंगे।

वर्ष 2026 से लागू होगा ये बदलाव (CBSE Big Decision)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत जल्द ही ये फैसला लिया जा सकता है। इस पहल को हाल ही में CBSE की पाठ्यक्रम समिति की बैठक में मंजूरी दी गई थी। वहीं अब इसका गवर्निंग बॉडी से पास होने का इंतजार है। एक बार मंजूरी मिल जाए फिर इसे लागू कर दिया जाएगा। सीबीएसई की ओर से की गई ये पहल NEP 2020 का हिस्सा है। इसे शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गांव की बेटी ने रचा इतिहास! एक साथ 3 परीक्षा में हासिल की सफलता, अब अगला टारगेट है UPSC

CBSE कर रहा है विचार 

सीबीएसई का कहना है कि इस योजना को लेकर अभी काम चल ही रहा है और ये नए पाठ्यपुस्तकों पर निर्भर करेगा कि क्या अलग-अलग लेवल बनाए जा सकते हैं या नहीं। साथ ही इस पर विचार किया जा रहा है कि स्टैंडर्ड और एडवांस लेवल के लिए अलग अलग पाठ्यपुस्तकें बनाई जाएं या नहीं या फिर एक ही तरह की किताब से दो अलग-अलग तरह के प्रश्नपत्र के दो सेट बनाए जाएं।

यह भी पढ़ें- UPSC Topper IAS आदित्य श्रीवास्तव को मिला ये कैडर, प्रथम प्रयास में पास कर ली थी परीक्षा

दो विकल्प से क्या फायदे होंगे?

  • छात्रों पर पड़ने वाला दबाव कम होगा 
  • सभी छात्रों को समान अवसर मिलेंगे 
  • बेसिक में भी छात्रों के अंक अच्छे आते हैं तो साइंस या सोशल साइंस स्ट्रीम में भविष्य में उनके लिए विकल्प खुले रहेंगे

मैथ्स में दिया जा रहा है दो विकल्प 

फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की ओर से गणित विषयों में दो विकल्प दिए जा रहे हैं, बेसिक और एडवांस। 2023-24 की परीक्षा के लिए गणित विषय में करीब 15 लाख छात्रों ने एडवांस लेवल के गणित के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं करीब 6 लाख छात्रों ने बेसिक लेवल के लिए आवेदन किया था।