scriptCBSE बोर्ड ने डेटशीट जारी की, इन नियमों की पालना करना होगा जरूरी | CBSE board announces 12th datesheet and precautions guide for exams | Patrika News

CBSE बोर्ड ने डेटशीट जारी की, इन नियमों की पालना करना होगा जरूरी

locationजयपुरPublished: May 19, 2020 07:23:22 am

CBSE बोर्ड ने डेटशीट के साथ ही दिशा निर्देशों की एक विस्तृत सूची भी जारी की है। परीक्षाओं के दौरान सभी छात्रों, परीक्षकों तथा अन्य जुड़े लोगों को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। ये नियम इस प्रकार हैं-

CBSE class 10 board exams 2020, Central Board of Secondary Education, Class 10 Exam Result, HRD minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank', केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, क्लास 10 परीक्षा रिजल्ट, क्लास 10 बोर्ड परीक्षा 2020, सीबीएसई बोर्ड, Education News

cbse, cbse exam, cbse exam result, cbse board, cbse board exam, cbse 12th exam, education news in hind, education

CBSE बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के शेष रहे विषयों के लिए डेटशीट जारी कर दी है। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए आयोजित की जाए रही है। CBSE बोर्ड ने डेटशीट के साथ ही दिशा निर्देशों की एक विस्तृत सूची भी जारी की है। परीक्षाओं के दौरान सभी छात्रों, परीक्षकों तथा अन्य जुड़े लोगों को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। ये नियम इस प्रकार हैं-

CBSE बोर्ड द्वारा जारी की गई डेटशीट इस प्रकार है-
एक जुलाई को कक्षा 12 की होम साइंस, दो जुलाई को हिंदी इलेक्टिव तथा हिंदी कोर, सात जुलाई को इनफॉर्मेटिव कम्प्यूटर साइंस, तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षाएं होंगी। नौ जुलाई को 12वीं की ही बिजनेस स्टडीट, 10 जुलाई को बॉयोटेक्नोलॉजी तथा 11 जुलाई को ज्योग्राफी की परीक्षा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो