
CBSE Board Exam 2025 Exam Date : CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए ये जरुरी खबर है। CBSE Board Exam 2025 के लिए फाॅर्म भरने की कल यानी 4 अक्टूबर को अंतिम तारीख है। इसलिए जो भी छात्र इस परीक्षा में शमूएल होने जा रहे हैं, वो जल्द ऐसे जल्द अपना फॉर्म भरकर जमा कर दें। फॉर्म भरकर छात्रों को स्कूल में जमा करना है। बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को समय सीमा से पहले छात्रों की लिस्ट बोर्ड को जमा करनी है।
फॉर्म भरने की बात करें तो छात्रों को पांच विषयों के लिए 1500 रुपए फॉर्म के साथ जमा करने हैं। इसके अलावा अतिरिक्त विषयों के लिए 300 रुपए प्रति विषय जमा करनी होगी। छात्रों के फॉर्म भरे जाने के बाद स्कूलों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके लिए स्कूलों को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर सारी प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी।
CBSE ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया है कि जिन छात्रों का LOC(list of Candidates) नहीं जमा होगी वे होने वाले बोर्ड परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं। स्कूलों को यह लिस्ट जमा करनी है। जिन भी छात्रों का नाम स्कूल द्वारा भेजे गए लिस्ट में नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। LOC स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से जमा करना है।
यह खबर भी पढ़ें :-ये है देश का सबसे बेहतर IIM | Best IIM in India
Published on:
03 Oct 2024 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
