CBSE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने सभी स्कूलों को एक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उन्हें छात्रों को देश के नए मानचित्र के बारे में पढ़ाना होगा। साथ ही अध्यापकों को छात्रों को भारत के नए व पुराने मानचित्र में भी अंतर बताना होगा। नियम के अनुसार थर्ड क्लास से ही स्टूडेंट्स को भारत के मानचित्र की जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि नए मैप में जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केन्द्रशासित प्रदेश बताया गया है।