
cbse, cbse syllabus, NCERT, education news in hindi, education, students, govt school, cbse exam, cbse result
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अगले साल से बोर्ड के मैन पेपर्स के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू करने पर विचार कर रहा है। सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने इस संबंध में संकेत देते हुए कहा कि जिन पेपर्स में ज्यादा स्टूडेंट्स अपीयर होते हैं, उन पेपर को बोर्ड पहले कंडक्ट कराएगा। उन्होंने सोमवार को विद्याश्रम स्कूल में आयोजित ‘हब्स ऑफ लर्निंग’ के पहले ओरिएंटेशन प्रोग्राम में इस संबंध में जानकारी दी। इसमें 150 लीड कॉलोब्रेटर के प्रिंसिपल्स ने हिस्सा लिया।
ओरिएंटेशन में सीबीएसई अजमेर रीजन के राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, गुजरात और दादर नाग हवेली के लीड कॉलोब्रेटर प्रिंसिपल्स ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम में सीबीएसई की जॉइंट सेक्रेटरी एकेडमिक्स डॉ. प्रज्ञा एम. सिंह, अजमेर रीजन के आरओ संजीब दास, संयम भारद्वाज सहित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ऑफिसर्स मौजूद रहे। पावर पॉइंट प्रजेंटेशन और ग्रुप डिस्कशन से लीड कॉलोब्रेटर को हब ऑफ लर्निंग की गाइडलाइन व अन्य जानकारियां दी गई।
शहर के कॉलोब्रेटर प्रिंसिपल्स हुए शामिल
ओरिएंटेशन प्रोग्राम में जयपुर की 20 लीड कॉलोब्रेटर स्कूल के प्रिंसिपल्स ने भी हिस्सा लिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्राम, कम्यूनिटी आउटरीच और बेस्ट प्रैक्टिसेज आपस में शेयर करने की सहमति के साथ गाइडलाइन भी जारी की गई। इसके तहत स्कूल एनुअल स्पोट्र्स मीट, एनुअल फंक्शन और प्रैक्टिसेज जैसे प्रोग्राम में एक दूसरे के रिसोर्सेज भी यूज कर सकेंगे।
Published on:
28 May 2019 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
