शिक्षा

CBSE Board Supplementary Exam 2025: 15 जुलाई से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, टाइम टेबल जारी

CBSE Board Supplementary Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी हो गई है। पूरी जानकारी यहां देखें।

2 min read
Jun 27, 2025
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (Photo source- Patrika)

CBSE Board Supplementary Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिन छात्रों को मुख्य परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अंक सुधारने की जरूरत है, उनके लिए यह परीक्षा सुनहरा मौका है। यह परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू होंगी और ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर) में आयोजित की जाएंगी।

CBSE कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025

तारीखविषयविषय कोड
15 जुलाई 2025सामाजिक विज्ञान087
16 जुलाई 2025हिंदी कोर्स A और B002, 085
18 जुलाई 2025विज्ञान086
19 जुलाई 2025गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक)041, 241
20 जुलाई 2025अंग्रेज़ी भाषा एवं साहित्य184
22 जुलाई 2025सूचना प्रौद्योगिकी (IT)402

CBSE कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025

15 जुलाई 2025 को सभी स्ट्रीम्स (विज्ञान, वाणिज्य और कला) के सभी विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का समय

सभी परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होंगी। कुछ पेपर्स 12:30 बजे तक, जबकि कुछ 1:30 बजे तक चल सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचें ताकि समय पर प्रवेश मिल सके।

किसके लिए है यह परीक्षा?

CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा उन छात्रों के लिए होती है जो नियमित बोर्ड परीक्षा में पास नहीं हो पाए या किसी विषय में अंक सुधारना चाहते हैं। इस परीक्षा के जरिए वे अगला शैक्षणिक सत्र गंवाए बिना अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

इस साल का बोर्ड रिजल्ट

2025 में CBSE बोर्ड ने 13 मई को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए थे।

10वीं का पास प्रतिशत रहा 93.66%, जिसमें 99.79% के साथ त्रिवेंद्रम जोन सबसे आगे रहा।

12वीं में 88.39% छात्र पास हुए, और विजयवाड़ा ने 99.60% के साथ टॉप किया।

कहां से देखें टाइम टेबल?

CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर छात्र अपनी संबंधित कक्षा का सप्लीमेंट्री टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड, परीक्षा निर्देश और परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी समय रहते हासिल कर लें ताकि अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके।

Also Read
View All

अगली खबर