18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकते हैं जारी

CBSE Class 10th 12th Hall Ticket 2018 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होने जा रही है। ऐसे विद्यार्थी

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 27, 2018

CBSE class 10th 12th Hall Ticket Exam 2018

CBSE class 10th 12th Hall Ticket Exam 2018

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होने जा रही है। ऐसे विद्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र को लेकर थोड़ा चिंतित हैं। और अभिभावक भी थोड़े व्याकुल है की परीक्षा केंद्र की दुरी अगर थोड़ी ज्यादा रही तो लाने ओर ले जाने की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा हॉल टिकटों फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह के आरंभ में जारी हो सकते हैं। CBSE Class 10th 12th Hall Ticket के जरिये विद्यार्थी अपने रोल नंबरों के साथ ही परीक्षा केंद्र के बारे में जान पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CBSE Class 10th 12th Admit Card फ़रवरी 2018 के पहले प्रथम या द्वितीय सप्ताह के आरम्भ में प्रवेश पत्र जारी करेगा।

Read More : NEET 2018 : राज्य बोर्डों के पाठ्यक्रमों सहित NIOS विद्यार्थियों पर फैसला! : यहाँ देखें

CBSE Board परीक्षाएं इसबार 5 मार्च से शुरू होंगी। विद्यार्थियों के पास अब सिर्फ एक महीने का समय बचा है। विद्यालयों में लगभग पाठ्यक्रम पुरे होने के साथ ही रिवीजन भी शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की इस समय में सेल्फ स्टडी बहुत कामयाब रहेगी। जितना समय पढाई को दे सकते हैं देवें। सभी विषय के लिए एक टाईम टेबल बना लें और सभी को अच्छा समय देवें। जिस विषय में विद्यार्थियों को लगता है की मार्क्स कम आ सकते हैं उन्हें कुछ ज्यादा समय देने के साथ ही अध्यापक से सहयोग भी लेवें।

Read More : CBSE NEET 2018 और MHT-CET परीक्षा के टकराव से दुविधा में अभ्यर्थी

अवसाद से बचें
CBSE class 10th 12th Hall Ticket Exam 2018 जारी होने के साथ ही विद्यार्थियों में पढाई के प्रति और ज्यादा मेहनत के साथ जुटने की लगन हो जाती है। ऐसे समय में जब विद्यार्थियों द्वारा सेल्फ परीक्षण किया जाता है और उसमें मेहनत अनुरूप प्रदर्शन दिखाई नहीं देता तो बच्चे अवसाद का शिकार हो जाते हैं। अभिभावक अपने बच्चे को अवसाद की स्थिति से दूर रखें। पढाई के साथ थोड़ा समय एंटरटेनमेंट का निकलना चाहिए। एक ही विषय को ज्यादा समय नहीं देकर सभी को तय समय देवें।

CBSE Class 10th 12th Admit Card 2018 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in जरूर देखते रहें ।

इस वर्ष कक्षा 10 में 18 लाख छात्र हैं वहीँ 12वीं में लगभग 10 लाख छात्र परीक्षा देंगे। बोर्ड की परीक्षा शुरू होने से पहले, CBSE ने 12 वीं कक्षा के लिए उन्ही के स्कूलों में व्यावहारिक परीक्षा का आयोजन किया है जो कि 25 फरवरी 2018 तक चलेगी ।

CBSE class 10th 12th Hall Ticket Exam 2018 प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी cbse.nic.in पर जाएं!