
CBSE Class 12 Board Exam 2021: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ अहम बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान कोरोना से उत्पन्न संकट, ऑनलाइन शिक्षा, बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सभी राज्यों की तैयारियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। लेकिन 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है।
12वीं की परीक्षा रद्द करने पर नहीं बनी सहमति
सोमवार सुबह से सीबीएसई ( CBSE ) 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 रद्द करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। लेकिन बैठक के बाद भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। ताजा जानकारी के यह है कि शिक्षा मंत्रालय 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने पर सहमत नहीं है । हालांकि, रद्द करने की मांग को खारिज भी नहीं किया है।
इससे पहले शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में कहा था कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर फैसला 24 मई या 25 मई तक आने की उम्मीद है। सीबीएसई ने भी शुक्रवार को घोषणा की थी कि अभी तक 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
बता दें कि कोरोना को लेकर अभी माहौल बदला नहीं है। यही वजह है कि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 ( CBSE 12th Board Exam 2021 ) को कैंसल करने की मांग पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा चरम पर है। कई विशेषज्ञों और रिपोर्टों के हवाले से कहा जा रहा है कि जिस तरह के हालात ऐसे में छात्रों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए एग्जाम कैंसिल किए जा सकते हैं। सोमवार सुबह से ही इस बात को लेकर चर्चा है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बातचीत के दौरान सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने के संबंध में अंतिम निर्णय ले सकता है।
Web Title: CBSE Class 12 Board Exam 2021 education-minister hold key meeting today
Updated on:
17 May 2021 06:22 pm
Published on:
17 May 2021 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
