
CBSE Class 12 Exam Cancelled
CBSE Class 12 Exam Cancelled: देश में तेजी से फैल रही महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अधर पर लटकी हुई है जिसका फैसला शिक्षा मंत्री के द्वारा आज लिया जाना था। लेकिन इसकी घोषणा करने से पहले ही शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती करा दिए गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम बैठक लेने का फैसला लिया। इस बैठक में पीएम मोदी ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को कैसिल करने की घोषणा की है। पीएम मोदी ने आज राज्यों और अन्य विशेष लोगों के साथ चर्चा करने के बाद सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की को रद्द करने का फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई इस अहम बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि जब स्थिति समान्य होगी तब परीक्षाएं के बारे में अभिभावक को जानकारी दे दी जाएगी।
Updated on:
01 Jun 2021 08:05 pm
Published on:
01 Jun 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
