
Tamilnadu Tops in CBSE 10th Board result
CBSE Class 12th Compartment Result 2020: सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं पूरक परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अक्टूबर, 2020 को जारी किए जाएंगे। परिणाम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे। UGC ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि कॉलेज दाखिले 31 अक्टूबर तक लिए जा सकते हैं, जिसके बाद CBSE बोर्ड ने तारीखें जारी कीं है। कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के संचालन को लेकर SC में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने UGC और CBSE को निर्देश दिया था कि वे चालू शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के बाद परिणाम जारी करने का निर्णय लें। इस प्रकार परिणाम समय पर जारी किए जा रहे हैं ताकि छात्र कॉलेज प्रवेश के लिए समय पर आवेदन कर सकें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का आयोजन 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। वहीं इस परीक्षा में 85 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए हैं। वहीं 10 के कंपार्टमें एग्जाम 22 सितंबर से शुरू हुए था और 28 सितंबर को खत्म हुआ था। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 2 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थीं। बता दें कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से पहले परीक्षा और फिर रिजल्ट में देरी हो रही है।
CBSE Class 12 Compartment Result 2020 ऐसे करें चेक
परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए नई अपडेट में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
यहां बारहवीं पूरक परीक्षा के परिणाम पर क्लिक करें।
आगे की टैब में रोल नंबर सही मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
जानकारी सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।
Published on:
09 Oct 2020 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
