
CBSE Class 12th result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने शुक्रवार को कक्षा 12 के परिणाम जारी कर दिए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय और सीटीएसए स्कूलों के 100 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास घोषित किए गए हैं। 2020 में इन स्कूलों का पास प्रतिशत क्रमशः 98.62 प्रतिशत और 98.23 प्रतिशत था। साल 2021 में सरकारी स्कूलों में भी छात्रों के पास प्रतिशत में जबरदस्त उछाल आया है। 12वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल छात्रों में 99.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 99.13 लड़के फीसदी पास हुए हैं।
यहां से करें रिजल्ट चेक
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सहायता प्राप्त स्कूलों ने लगाई सबसे बड़ी छलांग
स्वायत्त और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने पास प्रतिशत में सबसे बड़ी छलांग लगाई है। इन स्कूलों ने 2020 में स्वायत्त स्कूलों के 88.22 प्रतिशत की तुलना में इस साल 99.48 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है। जेएनवी और सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत इस साल 99.94 प्रतिशत और 99.72 प्रतिशत है, जबकि पिछले साल यह क्रमश: 98.70 प्रतिशत और 94.94 प्रतिशत था।
सीबीएसई के 99.37% छात्र हुए पास
इस वर्ष सीबीएसई के स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 दर्ज रहा। यह 2020 के 88.8 प्रतिशत से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। 65,184 छात्रों को आज अपना परिणाम नहीं मिला है क्योंकि उनके परिणाम अभी भी संसोधित किए जा रहे हैं। सीबीएसई ( CBSE ) अपना रिजल्ट 5 अगस्त को घोषित करेगा।
Updated on:
30 Jul 2021 05:09 pm
Published on:
30 Jul 2021 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
