
CBSE Class 100
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को आदेश जारी किया कि वह मार्च 2020 में खत्म हो रहे शैक्षणिक सत्र से दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर के अनुसार गणित की दो स्तर की परीक्षाएं लेगी। सीबीएसई की जारी सक्र्युलर के अनुसार गणित की दो परीक्षाओं के नाम मौजूदा परीक्षा के लिए 'मैथमैटिक्स-स्टैन्डर्ड' और आसान स्तर के लिए 'मैथमैटिक्स-बैसिक' होंगे।
यह भी कहा गया है कि गणित पाठ्यक्रम का मौजूदा स्तर वही बना रहेगा। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुसार गणित के परीक्षा के दो स्तर होने से न केवल अलग-अलग स्तर के विद्यार्थियों को सुगमता होगी अपितु इससे विद्यार्थियों के तनाव का स्तर में भी कमी लाई जा सकेगी।
सक्र्युलर के अनुसार, जो स्टुडेंट्स Mathematics Basic paper का चयन करेंगे वे senior secondary level पर गणित को विषय के रूप में चयन नहीं कर सकेंगे। सक्र्युलर में आगे कहा गया है कि स्टुडेंट्स अपने स्तर की परीक्षा का चयन तब कर सकेंगे जब सीबीएसई से संबद्ध स्कूल बोर्ड परीक्षा से पहले स्टुडेंट्स की लिस्ट उसे सौपेंगे।
हालांकि, अगर कोई स्टुडेंट Mathematics Basic का चयन करता है, लेकिन बाद में अपना फैसला बदलते हुए senior secondary level पर गणित पढऩा चाहता है तो कम्पार्टमेंट परीक्षा के वक्त Mathematics Standard परीक्षा देनी होगी।
Published on:
12 Jan 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
