19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास छात्रों के लिए CBSE की नई पहल, ऐसे होगा बड़ा फायदा

छात्रों के लिए CBSE Board ने एक ई-बुक जारी की है। इसमें देश भर में चलने वाले 100 से अधिक कोर्सेज, उनमें एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता, यूनिवर्सिटीज तथा इंस्टीट्यूटस के नाम इस ई-बुक में दिए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Mar 23, 2019

Education,advice,career,career courses,e-book,education news in hindi,CBSE 12th Result,career tips in hindi,Management course,CBSE 12th Exam,engineering courses,12th pass,technical course,CBSE Exam paper,cbse 12th exam dates,career course after 12th,

advice,career,e-book,12th pass,CBSE 12th exam, cbse 12th result, cbse 12th exam dates, cbse exam paper, career courses in hindi, career courses, career tips in hindi, engineering courses, management course, technical course, education news in hindi, education,career course after 12th,

CBSE Board अब पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को कॅरियर की जानकारी भी देगा। वर्तमान समय में जबकि छात्र 12वीं कक्षा के बाद क्या कॅरियर चुनें, इसे लेकर भ्रमित रहते हैं, सीबीएसई ने उनके लिए एक नई पहल की है। छात्रों तथा उनके माता-पिता के लिए सीबीएसई ने एक ई-बुक जारी की है। इसमें देश भर में चलने वाले 100 से अधिक कोर्सेज, उनमें एडमिशन के लिए आवश्यक योग्यता, यूनिवर्सिटीज तथा इंस्टीट्यूटस के नाम इस ई-बुक में दिए हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में भारत में लगभग 900 यूनिवर्सिटीज तथा 41,000 कॉलेज हैं।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बारे में एक प्रेस रिलीज (cbse.nic.in/newsite/attach/Press%20Release%2019.03.2019.pdf) भी जारी की गई है। प्रेस रिलीज के अनुसार CBSE बोर्ड द्वारा जारी की गई इस ई-बुक में पूरे भारत में इस समय चल रहे सभी कोर्सेज की जानकारी समेटी गई है। बुक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, रोबोटिक्स जैसे सब्जेक्ट्स से लेकर नेचुरोपैथी और योग तक में चलने वाले डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्सेज की डिटेल्स दी गई है। इनके आधार पर छात्र अपना मनचाहा कोर्स चुन सकते हैं और कॅरियर बना सकते हैं।

क्यों जरूरी है यह बुक
आज के समय में कोर्सेज बहुत ज्यादा है और कॉम्पीटिशन भी। ऐसे में छात्र यह निर्णय नहीं ले पाते कि उनके लिए 12वीं कक्षा के बाद क्या करना सही रहेगा। सीबीएसई ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस जानकारी को इकट्ठा कर एक बुक की शेप में बनाया है और छात्रों को दिया है।

कैसे करें डाउनलोड़
किताब डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in ओपन करें।
होम पेज पर ही “CBSE brings out the first-ever compendium of academic courses for +2 students | Press Release | Compendium” लिखा हुआ एक लिंक आएगा। इस पर क्लिक करने से पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी। आप चाहे तो सीधे ही cbse.nic.in/newsite/attach/Press%20Release%2019.03.2019.pdf पर क्लिक करके भी डाउनलोड़ कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग