16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board exams 2019 : Class 10, 12 स्टुडेंट्स के रोल नंबर जारी

CBSE board exams 2019 : Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर class 10th और class 12th के नियमित स्टुडेंट्स के रोल नंबर जारी कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
CBSE Board exams 2019 roll numbers

CBSE Board exams 2019

CBSE board exams 2019 : Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर class 10th और class 12th के नियमित स्टुडेंट्स के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। जो स्कूल ष्टक्चस्श्व से संबद्ध हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने स्टुडेंट्स के रोल नंबर देख सकते हैं। स्टुडेंट्स के लिए practical examinations को सुविधाजनक बनाने के लिए रोल नंबर जारी किए गए हैं।

CBSE Board exams 2019roll numbers : इस तरह करें डाउनलोड
-CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें

-'In Focus' tab में ढूंढ कर 'Roll No. LOC for Class X/XII Exam 2019' लिंक पर क्लिक करें

-मांगी गई जानकारी और सुरक्षा पिन नंबर एंटर करें

-रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा जिसके बाद उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

CBSE Board exams 2019 : Class 10, 12 एडमिट कार्ड
Class 10, 12 के एडमिट कार्ड CBSE की ओर से अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी करेगा। एक बार जारी होने के बाद, स्टुडेंट्स अपने अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड ले सकेंगे।

CBSE Class 10, 12 के प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी
Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Class 10, 12 के उन स्टुडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो प्राइवेट उम्मीदवार के तौर पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग इन करें

- 'Online Admit Card for Private Candidates for Main Exam 2018 (Class X/XII)' लिंक पर क्लिक करें

-अगले पेज पर 'Admit Card/Intimation Letter' लिंक पर क्लिक करें

-Region सेक्शन में Other Region, Delhi Region का चयन कर आवेदन नंबर, पिछला रोल नंबर और साल और उम्मीदवार का नाम का चयन करें

-आगे बढ़ें पर क्लिक करें

-प्राइवेट उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएंगे

-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें

नोट : उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और एक फोटोग्राफ साथ लेकर जानी होगी। ऐसा नहीं करने वाले स्टुडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।