CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE 12th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनारिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, cbse.gov.in
सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे आ चुके हैं। आप इन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं। इस बार 12वीं कक्षा में 88.39% छात्र पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि देखी गई। वर्ष 2024 में 12वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत 87.98 रहा। सीबीएसई 12वीं कक्षा 2025 में लड़कियों ने लड़कों को 5.94% से ज्यादा अंकों से पीछे छोड़ा, 91% से ज्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुईं।
जेएनवी ने 99.29 प्रतिशत का पास प्रतिशत दर्ज किया है, जो सभी स्कूलों में सबसे अच्छा है
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर ऐप पर भी देखा जा सकता है। इस बार CBSE ने सुरक्षा को बढ़ाते हुए स्कूलों के साथ डिजिलॉकर अकाउंट के लिए एक्सेस कोड साझा किए हैं। प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से CBSE ने छात्रों के लिए छह डिजिट्स वाला एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया है। डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर छात्र रिजल्ट, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन देख सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक किया गया था। इस साल 1704367 अभ्यर्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 1692794 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 1496307 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 प्रतिशत रहा।