
CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है। कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने से पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों के साथ डिजिलॉकर अकाउंट के लिए एक्सेस कोड साझा किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हर साल की तरह इस बार भी CBSE डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म छात्रों का रिजल्ट, मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन आदि जारी करेगा।
प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य सेCBSE ने छात्रों के लिए छह डिजिट्स वाला एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया है। डिजिलॉकर खातों को अनलॉक करने के लिए इन एक्सेस कोड का उपयोग करना अनिवार्य होगा। CBSE कुछ सालों से NeGD के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन में डिजिलॉकर पर 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी कर रहा है।
सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिस जार कर कहा कि छात्रों के डेटा सुरक्षित रहे और उनकी गोपनीयता बनी रहे इसके लिए बोर्ड ने छह अंकों का एक्सेस कोड सिस्टम लागू किया है। छात्रों के नाम वाली फाइल स्कूलों को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें 6 डिजिट कोड रहेगा। यहां से स्कूल एक्सेस कोड डाउनलोड कर सकते हैं और व्यक्तिगत छात्रों को प्रसारित कर सकते हैं। स्कूलों से DigiLocker कोड लें। अगर कोड 5 डिजिट का है तो इसकी शुरुआत में जीरो डालें (उदाहरण - 95617- 095617)
सीबीएसई ने कहा कि रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने बताया कि रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक तारीखों की कोई घोषणा नहीं की है। इस संबंध में अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
यह भी पढ़ें- सबसे कम पैसों में कहां से कर सकते हैं MBBS की पढ़ाई
इस बीच सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर कई फर्जी खबरें सामने आई, जिसे लेकर बोर्ड ने छात्रों को सूचित किया। सीबीएसई ने नोटिस जारी कर कहा कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में सभी फर्जी खबरों से बचें। इन पर भरोसा न करें।
Published on:
06 May 2025 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
