
CBSE Result 2025
CBSE 12वीं परीक्षा 2024 का समापन 4 अप्रैल को होने जा रहा है। 10वीं की परीक्षा पहले ही समाप्त हो चुकी है, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म होंगी। परीक्षाओं के समाप्त होने के साथ ही छात्रों का ध्यान अब रिजल्ट की घोषणा पर केंद्रित हो गया है। इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी।
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में करीब 42 लाख छात्रों ने भाग लिया है। इनमें से 10वीं कक्षा के लिए 24.12 लाख और 12वीं कक्षा के लिए 17.88 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अभी तक बोर्ड की ओर से परिणाम घोषित करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के रुझान को देखते हुए, 10वीं और 12वीं का परिणाम मई माह में जारी होने की संभावना है। पिछले दो वर्षों में, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का परिणाम मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किया था।
बीते पांच वर्षों से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ जारी कर रहा है। 2024 में यह परिणाम 13 मई को घोषित हुआ था, जबकि 2023 में 12 मई को और 2022 में 22 जुलाई को नतीजे जारी किए गए थे। 2021 में 3 अगस्त और 2020 में 15 जुलाई को 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित किया गया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वर्ष भी बोर्ड इसी परंपरा को जारी रखता है या नहीं।
CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। इसके अलावा डिजीलॉकर और उमंग ऐप के माध्यम से भी छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं। वहीं, ऑफलाइन माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त करने का विकल्प रहेगा, जिसमें एसएमएस के जरिए रिजल्ट हासिल किया जा सकता है।
Published on:
02 Apr 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
