5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Result Changes: CBSE ने किया बड़ा बदलाव, अब Re Evaluation से पहले भी देख सकते हैं उत्तर पुस्तिका

CBSE Result Changes: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार रिजल्ट को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट गतिविधियों में बदलाव किए हैं। जानिए ये बदलाव क्या हैं-

2 min read
Google source verification
CBSE Result Changes

CBSE Result Changes: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार रिजल्ट को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। सीबीएसई ने पोस्ट रिजल्ट गतिविधियों में बदलाव किए हैं। अब छात्रों को वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन के लिए आवेदन करने से पहले उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करने की अनुमति दी गई है।

वर्तमान के सीबीएसई के नियमों के मुताबिक, पहले वेरिफिकेशन या रिवैल्युएशन के लिए आवेदन किया जाता है। तब जाकर छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी दिखाई जाती है। नए बदलाव के तहत, रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो कॉपी देख सकते हैं और फिर जाकर वेरिफिकेशन या रिवैल्युएशन में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई ने इस संबंध में नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया। 

यह भी पढ़ें- NEET UG: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NMC का बड़ा एक्शन, 26 MBBS छात्र हुए सस्पेंड, 14 का दाखिला रद्द

रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकते हैं उत्तर पुस्तिका

जारी नोटिस में CBSE ने कहा कि यह नई प्रणाली छात्रों को दोबारा जांच के लिए आवेदन करने से पहले अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने की अनुमति देगी, जिससे उन्हें दिए गए अंकों, विशिष्ट टिप्पणियों और किसी भी प्रकार की गलतियों को स्पष्ट जानकारी मिलेगी। CBSE ने कहा कि उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार या तो अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन कर सकता है। 

यह भी पढ़ें- BPSC Assistant Engineer Recruitment: 30 अप्रैल से शुरू है सहायक इंजीनियर के लिए आवेदन, देखें सभी कैटेगरी के लिए क्या है आवेदन शुल्क

अब रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी कॉपी देखने की अनुमति होगी। वेरिफिकेशन या रिवैल्युएशन से पहले छात्रों को अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी देखने की इजाजत होगी। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम, 2025 की तारीख और समय की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, दोनों ही परिणाम एक ही दिन आने की उम्मीद है। 

कहां देखें रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in और results.gov.in पर देख सकते हैं। छात्र UMANG ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।