
Central Bank Vacancy 2025
Central Bank Of India: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने जोन बेस्ड ऑफिसर्स (ZBO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2025 है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित होने की संभावना है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 266 पदों पर भर्ती होनी है। सभी भर्ती अलग-अलग लोकेशन के लिए किया जाना है। जिसमें अहमदाबाद में 123, चेन्नई में 58, गुवाहाटी में 43, हैदराबाद में 42, पद हैं। इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। Central Bank Vacancy 2025
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या कॉस्ट अकाउंटेंसी की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास काम करने का अनुभव भी होना होना चाहिए। साथ ही अपने संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट मैनेजर स्केल-1 के अनुसार सैलरी दिया जाएगा। जो 48480 रुपये से 85920 रुपये के बीच होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, बैंकिंग ज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान, और वर्तमान आर्थिक परिदृश्य व सामान्य जागरूकता से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 80 मिनट की होगी।
Published on:
22 Jan 2025 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
