
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर कार्यालय ( फोटो Patrika )
CG Vyapam ADEO Online Application Form: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (AVDO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 2 मई 2025 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है।
आवेदनकर्ता के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। साथ ही ग्रामीण विकास में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा** रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के अंकों को 85% वेटेज मिलेगा, जबकि ग्रामीण विकास की योग्यता रखने वालों को अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगे।
आयुसीमा की बात करें तो आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष (1 जनवरी 2025 को आधार मानते हुए) निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तिथि: 2 मई 2025 (शाम 5 बजे तक)
सुधार (करेक्शन) विंडो: 3 से 5 मई 2025
परीक्षा तिथि (संभावित): 15 जून 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 6 जून 2025
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "ऑनलाइन एप्लिकेशन" सेक्शन में जाएं।
AVDO पद के सामने दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें।
आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें।
Published on:
01 May 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
