
UP TGT Exam Date
UP TGT PGT Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा प्रस्तावित TGT(Trained Graduate Teacher) भर्ती परीक्षा की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा 14 और 15 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित करते हुए 21 और 22 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में सूचना नोटिफिकेशन जारी कर दी है। वहीं, प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 और 19 जून को ही कराई जाएगी।
परीक्षा स्थगित करने के पीछे आयोग ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आवेदनकर्ताओं की संख्या काफी अधिक है, जिससे परीक्षा आयोजन में अधिक समय लग रहा है। साथ ही परीक्षा केंद्र तय करने के सख्त नियमों के चलते पर्याप्त संख्या में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करना भी एक चुनौती बन गया है। गौरतलब है कि TGTऔर PGT के कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए साल 2022 में नोटिफिकेशन जारी हुआ था और उसी साल अगस्त में आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। तब से अभ्यर्थी परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब यह अवधि तीन साल तक पहुंचने वाली है।
इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी के 3539 पदों के लिए करीब 8.69 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि पीजीटी के 624 पदों के लिए लगभग 4.50 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। कुल मिलाकर 13.19 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा पहले 4 और 5 अप्रैल को निर्धारित थी, जिसे बाद में 14 और 15 मई को पुनर्निर्धारित किया गया, और अब इसे जुलाई में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले जारी किए जा सकते हैं, हालांकि आयोग की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो, टीजीटी परीक्षा में कुल 125 प्रश्न होंगे जो 500 अंकों के होंगे। अभ्यर्थियों को इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। पीजीटी परीक्षा में भी 125 प्रश्न होंगे लेकिन यह परीक्षा 425 अंकों की होगी और इसके लिए भी 2 घंटे का समय निर्धारित है।
Published on:
01 May 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
