14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं में इंटर्नल असेसमेंट से मिलेंगे मार्क्स, नहीं होगी बची हुई परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स

CGBSE: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं में इंटर्नल असेसमेंट से मिलेंगे मार्क्स, नहीं होगी बची हुई परीक्षाएं

2 min read
Google source verification
cgbse exam

CGBSE Class 10th and 12th exam 2020: कोरोना महामारी के चलते देश भर में जिन बोर्ड की परीक्षाएं पूरी नहीं हो पाई थी, उन्हें फिर से आयोजित किये जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साफ़ कर दिया है कि शेष परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाएगी। ऐसा प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को संबोधन में लॉकडाउन-4 के बारे में चर्चा किये जाने के सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजिन न करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने कहा कि 10वीं और 12वी की बची हुई परीक्षाएं अब आयोजित नहीं की जाएगी। बोर्ड बचे हुए पेपर्स के लिए नंबर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर देगा। इंटर्नल असेसमेंट में जिसका जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे। पेंडिंग एग्जाम के असेसमेंट में किसी को भी फेल नहीं किया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा भी इस विषय में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रद्द करने का यह निर्णय कोरोनोवायरस के कारण घोषित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में विस्तार के कारण बोर्ड परीक्षाओं के बार-बार स्थगित होने के बाद आया है। बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित होने के बाद नया शेड्यूल जारी किया था। बोर्ड की 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं। फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने इसे भी टाल दिया था।


परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 31 मार्च 2020 को घोषणा की थी कि राज्य के विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिये अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की थी।