15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीधे इस लिंक से चेक कर पाएंगे UGC NET Result 2025, इतने लाख उम्मीदवार हुए क्वालीफाई

UGC NET: इस साल कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7,52,007 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 22, 2025

UGC NET Result 2025

UGC NET Result 2025(Image-Freepik)

UGC NET Result 2025: National Testing Agency (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस सत्र की परीक्षा में भाग लिया था, अब अपना परिणाम NTA की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। यह परीक्षा 18 से 21 जून 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
इस साल कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7,52,007 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा का उद्देश्य देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता तय करना होता है।

UGC NET Result 2025: कितने उम्मीदवार हुए सफल?


5,269 उम्मीदवारों ने JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए योग्यता प्राप्त की है।
54,885 परीक्षार्थी केवल असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।

1,28,179 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें केवल पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य माना गया है।

ऐसे चेक करें UGC NET Result 2025

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “UGC NET June 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
अपनी एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन भरें।
सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लेकर रख लें।

UGC NET 2025: परीक्षा का महत्व


UGC NET परीक्षा देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर पद और रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता तय करती है। साथ ही, अब NET स्कोर का उपयोग कई विश्वविद्यालयों द्वारा पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया में भी किया जा रहा है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोरकार्ड और अन्य डिटेल्स को अच्छे से जांच लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि या असुविधा होती है, तो तुरंत NTA की हेल्पलाइन से संपर्क करें।

UGC NET Result 2025 Direct Link