
दुनिया का सबसे लंबा छठी कक्षा का छात्र, कद 6 फुट 9 इंच, विश्व रिकॉर्ड के लिए करेगा दावा
आजकल चीन के सिचुआं प्रांत के लीशान में रहने वाला रेन केऊ दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। 11 साल की उम्र का यह लड़का छठी कक्षा का छात्र है जो अपनी स्कूल में भी सबके लिए आश्चर्य का विषय है। रेन लंबाई 2.6 मीटर यानी 6 फुट 9 इंच है। वह अपनी क्लास ही नहीं बल्कि स्कूल में भी सबसे लंबा छात्र है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो दुनिया का सबसे लंबा छठी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है। इसके लिए वो अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराने के लिए अप्लाई करेगा। आपको बता दें कि चीन में औसतन 11 साल की उम्र के बच्चों के बच्चों की लंबाई 1.45 मीटर यानी 4 फुट 7 इंच तक होती है, लेकिन रेन अपवाद बन चुका है। रेन का यह कद किसी बीमारी के कारण नहीं है बल्कि अपनी आनुवांशिकता के कारण बढ़ा है। क्योंकि रेन की मां की लंबाई 6 फुट 2 इंच और पिता की 6 फुट है। यही वजह है कि उसकी की लंबाई भी इतनी ज्यादा है। अपने कद के कारण रेन को लिटिल याओ मिंग नाम से भी पुकारा जाता है।
किसी तरह की बीमारी नहीं
आपको बता दें कि रेन अपनी कक्षा में स्पेशल चेयर-टेबल पर बैठकर पढ़ाई करता है। जब वो किंडरगार्टन में था तब ही उसकी लंबाई 1.3 मीटर थी। उस समय उसें डॉक्टरों को दिखाया और कई टेस्ट करवाए लेकिन पता चला कि उसके हार्मोन लेवल भी ठीक हैं और वह गिगनेटिज्म (लंबे होते रहने की बीमारी) से भी पीड़ित नहीं है। रेन की लंबाई देखते हुए स्कूल वालों ने भी उसके लिए स्पेशल चेयर-टेबल तैयार करवाया है। हालांकि उसके पैर फ्लैट होने के कारण उसकी सर्जरी करवाई गई है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए करेगा आवेदन
रेन का अपनी लंबाई को लेकर कहना है यह उके अच्छा भी है और बुरा भी। उसका कहना है कि उसें कई बार अपने कद को लेकर दिक्कत भी होती है जैसे बस या ट्रेन में चढ़ते समय सिर छत से टकरा जाता है। एक बार तो स्कूल में दूसरे बच्चों ने इतना चिढ़ाया कि घर आकर दरवाजा बंद करके काफी देर तक अकेले बैठा रहा। लेकिन उसके बाद रेन ने सोच लिया कि अब वो इसको अपनी ताकत बनाएगा। इसी तहत रेन अब छठी कक्षा में पढ़ने वाले दुनिया के सबसे लंबे छात्र के रूप में गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए अप्लाई करेगा।
Published on:
01 Jul 2018 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
