27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Effect: लाखों विद्यार्थियों को भर्ती और मुख्य परीक्षाओं का इंतजार

जितना देरी होगी, उतना ही नौकरियों, प्रवेश कार्यक्रमों और नए सत्र पर असर

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 08, 2020

Haryana Education Board

Haryana Education Board

लाखों विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों को प्रवेश, भर्ती और मुख्य परीक्षाओं का इंतजार है। यह परीक्षाएं राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज, केन्द्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़ी हैं। जानकारों का मानना है कि परीक्षाओं में जितनी देरी होगी उतना ही नौकरियों, प्रवेश कार्यक्रमों तथा नए सत्र पर असर पड़ेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
जेईई मेन परीक्षा - 18 से 23 जुलाई (पहले 5 से 11 अप्रैल को होनी थी।)
नीट - 26 जुलाई (पहले 3 मई को होनी थी)

राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाएं
पशु चिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी परीक्षा - पहले 29 अप्रैल को थी प्रस्तावित।
प्राध्यापक संस्कृत भर्ती परीक्षा 2018 - पहले 11 से 14 मई तक होनी प्रस्तावित थी।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2018 - मुख्य परीक्षा परिणाम बकाया।
जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2019 - साक्षात्कार बकाया।
पुलिस उपनिरीक्षक प्लाटून कमांडर भर्ती - साक्षात्कार बकाया।
कॉलेज शिक्षक भर्ती 2019 - आवेदन प्रक्रिया तय नहीं।
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय - स्नातक, स्नातकोत्तर विषयों के 350 विषयों से ज्यादा पेपर।
राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर - पीटीईटी पहले मई में प्रस्तावित थी, अब जून में होगी।
इंजीनियरिंग कॉलेज - द्वितीय, चतुर्थ, छठे और आठवें सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाएं।

सीबीएसई की परीक्षाएं (32 लाख विद्यार्थी)
दसवीं - दिल्ली रीजन को छोड़कर अन्य जगह परीक्षाएं स्थगित।
बारहवीं - बारहवीं में बिजनेस स्टडीज, भूगोल, समाजशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस (ओल्ड और न्यू), बायोटेक्नोलॉजी, गृह विज्ञान और अन्य विषयों की परीक्षाएं स्थगित।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (20 लाख विद्यार्थी)
दसवीं - गणित और सामाजिक विज्ञान, ऑटोमेटिव, आईटी, कृषि, प्लम्बर और अन्य विषय।
बारहवीं - भूगोल, मनोविज्ञान, गणित, आईटी, गृहविज्ञान, संस्कृत साहित्य, व्यवसाय, अध्ययन, चित्रकला, अंग्रेजी साहित्य और अन्य विषय