
CSIR UGC NET 2023
CSIR UGC NET 2023: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों के पास आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 17 अप्रैल, 2023 तक का समय है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पहले इस परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो 10 अप्रैल को शाम 5 बजे बंद होने वाली थी। लेकिन कई उम्मीदवारों ने अनुरोध किया था कि वे परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं करा सके हैं। कैंडिडेट्स के इसी आग्रह पर विचार करते हुए एनटीए ने उन्हें एक और मौका दिया है। आपको बता दे की CSIT NET 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च, 2023 को शुरू हुई थी। करेक्शन विंडो 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ओपन रहेगी। अपडेट के लिए वेबसाइट csirnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए यहां संपर्क करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर विजिट करते रहें। इसके अलावा, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी रिलीज किया है। अभ्यर्थी एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं या फिर हेल्प डेस्क 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर कॉल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Education loan: सरकार 1 फीसदी ब्याज पर देगी एजुकेशन लोन, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
सीएसआईआर नेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो गया है।
5. आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और अपने पास रखें।
6. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।
Published on:
11 Apr 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
