
CSIR UGC NET June 2025 Registration Last Date (Image: Gemini)
CSIR UGC NET June 2025 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से आयोजित सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 26 जून 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद यदि किसी भी जानकारी में सुधार करना हो तो इसके लिए 28 जून से 29 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक) सुधार का मौका मिलेगा।
सबसे पहले csirnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
'Joint CSIR-UGC NET JUNE-2025: Click Here to Register/Login' लिंक पर क्लिक करें।
नए उम्मीदवार 'New candidate Register here' विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
सभी जरूरी जानकारी भरें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट या पीडीएफ सेव कर लें।
सीएसआईआर नेट परीक्षा 26 से 28 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ली जाएगी। इसमें कुल तीन खंड होंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे। पेपर के दौरान किसी भी प्रकार का ब्रेक नहीं दिया जाएगा।
एक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन भर सकता है। अगर किसी ने एक से अधिक फॉर्म जमा किए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
आवेदन करते समय किसी भी तकनीकी दिक्कत या त्रुटि की स्थिति में उम्मीदवार csirnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 12:40 pm
Published on:
26 Jun 2025 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
