
CUET PG 2024
CUET PG Admit Card 2024 Direct Link: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 20 और 21 मार्च को होने वाली CUET-PG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्हें परीक्षा में शामिल होना है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। इससे पहले एनटीए ने 19 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था।
सीयूईटी परीक्षा की शुरुआत 11 मार्च से की गई थी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाती है, पहली पाली सुबह 9:00 बजे से 10:45 तक होती है, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से 6:15 तक चलती है।
परीक्षा में 75 प्रश्न होंगे जिसके लिए सभी परीक्षार्थियों को 1 घंटे 45 मिनट का समय दिया जाएगा। सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे, वहीं एक गलत जवाब पर एक अंक काटा जाएगा।
NTA ने कहा कि सभी उम्मदीवार को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर दिखाना होगा, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। आप अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए एनटीए ने एक हेल्प डेस्क नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है। परीक्षा और एडमिट कार्ड संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप cuetpg@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाएं।
Updated on:
17 Mar 2024 11:34 am
Published on:
17 Mar 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
