शिक्षा

CUET UG Answer Key 2025 जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब आएगा फाइनल रिजल्ट?

CUET UG Answer Key 2025 हुई जारी, NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की अपलोड कर दी है। जानें डाउनलोड करने का तरीका और फाइनल रिजल्ट कब आएगा।

2 min read
Jun 18, 2025
CUET UG Answer Key 2025 Released (Image Sourc: FreePik)

CUET UG Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं और अपनी रिस्पॉन्स शीट से उसका मिलान कर सकते हैं।

CUET UG Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

छात्र नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Answer Key for CUET (UG) 2025’ पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।

आपकी स्क्रीन पर CUET 2025 की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट दिखेगी।

अपने विषय के अनुसार आंसर की देखें और अपने उत्तरों से मिलान करें।

छात्र आंसर की के आधार पर अपने संभावित अंक का आकलन कर सकते हैं। किसी उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए NTA की निर्धारित समयसीमा और प्रक्रिया का पालन करना होगा।

CUET UG 2025 Result कहां और कैसे चेक करें?

CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी, जो भारत के 285 शहरों और 15 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर कराई गई। परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द ही (इसी जून महीने के अंत तक आ सकता है) जारी होगा, जिसे छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे।

रिजल्ट देखने के लिए छात्र इन स्टेप्स का पालन करें।

आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘CUET Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

सबमिट करते ही आपकी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट रखें।

CUET UG 2025 की मार्किंग स्कीम क्या है?

हर सही उत्तर के लिए: +5 अंक

गलत उत्तर पर: -1 अंक

यदि कोई प्रश्न नहीं किया गया: 0 अंक

इस परीक्षा में 13 भाषाएं, 23 डोमेन विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षण शामिल था।

Also Read
View All

अगली खबर