
आवेदन फॉर्म में नहीं दिख रहा DU का नाम
CUET-UG Admission Form Big Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2024 के लिए एनटीए (National Testing Agency) ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 है। ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं X अकाउंट पर आवेदकों ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए बताया कि फॉर्म भरने के दौरान DU समेत कई कॉलेज के नाम विश्वविद्यालय की लिस्ट से गायब हैं।
एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) के फॉर्म में छात्रों को अपना विवरण और शैक्षणिक योग्यता दर्ज करना होता है। इसी के साथ उन विश्वविद्यालयों का भी चयन करना होता है, जिसमें वो एडमिशन पाना चाहते हैं। ऐसे में जब छात्र फॉर्म भरने के समय कॉलेज का ऑप्शन सर्च कर रहे थे तो उन्हें DU समेत कई कॉलेज के नाम नहीं मिले। इसे लेकर अब छात्रों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई और पोस्ट किया है, जिसमें यूजीसी और एनटीए को भी टैग किया।
एक छात्र ने X पर लिखा, “सर मैं दिल्ली विश्वविद्यालय और किसी अन्य कॉलेज का नाम नहीं देख पा रहा हूं। कृप्या मदद करें।”
एक अन्य यूजर ने NTA और CUET-UG को टैग करते हुए लिखा, “डीयू और कई विश्वविद्यालय आपके ड्रॉप-डाउन लिस्ट से गायब हैं।” यही नहीं कई छात्रों ने यह दावा किया है कि उन्हें फॉर्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई ऐसे कॉलम हैं, जिनसे छात्र बिल्कुल अनजान हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CUET-UG एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exams 2024) है जो एनटीए की ओर से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को देने के बाद आप अपने पसंद के विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय, राज्य, निजी और अन्य विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलता है।
Updated on:
05 Mar 2024 01:06 pm
Published on:
05 Mar 2024 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
