19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CUET UG Notification Soon: जल्द जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी के लिए नोटिफिकेशन, इस तरह कर सकेंगे आवेदन

CUET UG Notification Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

2 min read
Google source verification
CUET UG Notification Soon

CUET UG Notification Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। परीक्षा की विस्तृत जानकारी और रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया जाएगा। एक बार रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाए, इच्छुक कैंडिडेट्स इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- CBSE Board Exam Day 1: पहले दिन की परीक्षा खत्म, जानिए कैसा रहा पेपर

नोटिस में रहेंगी महत्वपूर्ण जानकारियां

सीयूईटी यूजी के लिए एनटीए की ओर से जो नोटिस जारी की जाएगी, उसमें परीक्षा की विस्तृत जानकारी और आवेदन तिथियां दी रहेगी। साथ ही आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी डिटेल्स भी दी रहेगी। 

यह भी पढ़ें- डेंटल कोर्स करना है तो 18 फरवरी से करें आवेदन, इस तारीख को होगी परीक्षा

कैसे करें आवेदन

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-होम पेज पर जारी CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें

-आवेदन शुल्क का भुगतान करें

-सभी डॉक्यूमेंट्स और मांगी गई जानकारी चेक करें और सबमिट बटन दबाएं

यह भी पढ़ें- ये 5 IIT हैं JEE Toppers की पहली पसंद

इस साल से सीयूईटी यूजी परीक्षा में होंगे ये बदलाव 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से CUET UG परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव इस साल की परीक्षा पर लागू होंगे। 2025 से सीयूईटी यूजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। विषयों की संख्या घटाकर 37 कर दी गई है। जिन विषयों की परीक्षा खत्म कर दी गई है, उनके लिए प्रवेश जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (जीएटी) स्कोर के आधार पर होगा। यूजीसी द्वारा किए गए इन बदलावों का उद्देश्य है परीक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और देश भर में छात्रों के लिए पहुंच बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें- UP BEd JEE के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, योग्यता, अंतिम तारीख समेत सभी जानकारी देखें यहां

इसी के साथ यूजीसी ने सभी विषयों की परीक्षा की अवधि एक समान कर दी है यानी कि अब सभी परीक्षा 60 मिनट की होगी। प्रत्येक परीक्षा में 50 अनिवार्य प्रश्न होंगे। वहीं ऑप्शनल प्रश्न की सुविधा खत्म कर दी गई है। वहीं यूजीसी ने एक लचीले व्यवस्था के तहत छात्रों को उन विषय को चुनने की आजादी दी है, जो उन्होंने कक्षा 12वीं में नहीं पढ़े थे। विषय शिक्षा को बढ़ावा देने और व्यापक शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यूजीसी ने ये बदलाव किया है।